नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संथापक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये के बजाय 2100 रुपये आएंगे। इसके लिए कल से ही रजिस्ट्रेन शुरू हो जाएंगे।
केजरीवाल ने महिलाओं से अपील की कि पूरी ताकत लगाओ कि 60 से ऊपर सीटें आएं नहीं तो ये भाजपा वाले सरकार नहीं बनने देंगे।
दिल्ली सरकार द्वारा गत मार्च में पेश किए गए 24-25 के बजट में इस योजना की घोषणा की गई की। उसमें एक हजार रुपये प्रति माह का प्रविधान था, जिसे कैबिनेट ने आज पास कर दिया।
इसके लिए कल से पंजीकरण शुरू होगा। केजरीवाल ने कहा कि अभी चुनाव है पैसा नहीं मिल पाएगा, मगर चुनाव बाद जब पैसा मिलेगा तो एक हजार नहीं 2100 मिलेंगे। इसी योजना में यह दूसरी घोषणा है। उनके अनुसार, कुछ महिलाओं ने उनसे कहा है कि एक हजार रुपये कम हैं