EntertainmentTop News

एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत मामले में हुई कार्रवाई

हैदराबाद। साउथ फिल्मों के एक्टर अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी संध्‍या थिएटर में हुए भगदड़ के मामले में हुई है। आपको बता दें कि भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा जख्‍मी हो गया था।

घटना 4 दिसंबर की है। संध्‍या सिनेमा में स्‍क्रिनिंग के दौरान एक्टर अल्‍लू अर्जुन अचानक थिएटर पहुंच गए थे। जिसके कारण भगदड़ मच गई थी। महिला की मौत के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इस घटना में महिला की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना उनके लिए स्वाभाविक है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं। एक्टर ने कहा कि उन्होंने थिएटर प्रबंधन और एसीपी को सूचित किया कि वह थिएटर के पास आ रहे हैं। उनके मुताबिक, कोई लापरवाही नहीं हुई और आरोप झूठे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH