SportsTop News

बारिश के कारण तीसरा टेस्ट ड्रा, ट्रेविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच

ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया है. पांचवें दिन बारिश के चलते ज्यादा खेल नहीं हो सका और मैच को ड्रॉ पर खत्म कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था जवाब में टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए थे. तभी ब्रिसबेन में तेज बारिश आ गई और खराब मौसम को देखते हुए मैच को ड्रॉ कर दिया गया. फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई और अब अगला मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

बारिश से बचा ऑस्ट्रेलिया?

इसमें कोई दो राय नहीं है कि पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम छाई हुई थी लेकिन चौथे दिन और आखिरी दिन टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सिर्फ 275 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया हासिल कर सकती थी. टीम इंडिया ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 328 रनों का स्कोर चेज़ करने का रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में इस बार भी ये स्कोर चेज़ करना मुश्किल था.

मैच में छाए हेड और बुमराह

गाबा टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कमाल प्रदर्शन किया, उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए. मैच में उनके नाम 9 विकेट रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 152 रनों की पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हेड के अलावा पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की पारी खेली.

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH