नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने आज यानी 18 दिसंबर को दिल्ली वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दोपहर एक बजे केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है, जो बुजुर्गों के हेल्थकेयर से जुड़ी है। केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा और ये केजरीवाल की गारंटी है।
संजीवनी स्कीम का ऐलान, किसे होगा फायदा
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में सभी का इलाज मुफ्त में होगा।चुनाव के बाद सरकार बनते ही ये योजना पास कर बुजुर्गों को स्वस्थ का ख्याल रखने काम दिल्ली सरकार करेगी। इसके बदले में दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में मतदान के दिन आम आदमी पार्टी का समर्थन करें। केजरीवाल ने ये भी कहा, “हमारी सरकार अमीर और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी, सभी का इलाज फ्री में होगा।
योजना से जुड़ी मुख्य बातें
60 साल के ऊपर के जितने बुजुर्ग हैं उनका इलाज फ्री कराया जाएगा, चाहे वो सरकारी इलाज करना चाहे चाहे प्राइवेट में।
दिल्ली सरकारी पूरा खर्च उठाएगी।
इसके लिए रजिस्ट्रेशन दो-तीन दिन में चालू हो जाएगा।
रजिस्ट्रेशन को करने के लिए भी लोगों को कहीं नहीं जाना होगा, आप के कार्यकर्ता घर घर जा कर ये रजिस्ट्रेशन करेंगे।
बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र शुरू किया जाएगा और जल्द ही सभी को आई कार्ड जारी किए जाएंगे।