SportsTop News

संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत

चेन्नई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन में खेला गया. इस मैच पर लगातार बारिश का असर रहा. इसका नतीजा यह हुआ कि मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच खत्म होते ही भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान करके फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट्स और साथी खिलाड़ियों को हैरान कर दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक घोषणा के दौरान उन्होंने बताया था कि वो तुरंत भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. अब वो अपने देश वापस लौट चुके हैं. उन्होंने चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां उनकी पत्नी और दोनों बेटियां रिसीव करने करने के लिए पहुंची हुई थीं.

एयरपोर्ट से लेकर घर तक अश्विन का हुआ जोरदार स्वागत

रविचंद्रन अश्विन जैसे ही 19 दिसंबर की सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकले तो वहां पहले से ही मीडिया और फैंस की भीड़ मौजूद थी, इसके अलावा अश्विन का परिवार भी उन्हें लेने के लिए पहुंचा था। इस दौरान अश्विन ने उनकी फोटो लेने से मना कर दिया। वहीं घर पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया जिसमें अश्विन को माला पहनाई गई और इस दौरान पर कई और लोग भी मौजूद थे। अश्विन सभी का धन्यवाद देने के साथ सीधे अपने घर के अंदर चले। अश्विन के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 116 मैचों में खेलते हुए 537 विकेट अपने नाम किए इसके अलावा उनके नाम 6 शतकीय पारियां भी दर्ज हैं।

पिता ने लगाया गले, फूलमाला से स्वागत

अश्विन के लिए उनके घर पर स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई थीं. सोसायटी के लोग उनका पहले से ही फूलमाला और बैंडबाजे के साथ उनका इंतजार कर रहे थे. अश्विन जैसे ही कार से बाहर उनके निकले उनके पिता घर से बाहर आए और उन्हें देखते ही गले से लगा लिया. वहीं उनकी मां काफी इमोशनल नजर आईं. सोसायटी के लोगों ने उन्हें फूलमाला पहनाया. इस दौरान कुछ फैंस भी मौजूद थे, जिन्होंने उनका ऑटोग्राफ लिया.

 

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH