Top NewsUttar Pradesh

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम आबादी के बीच मिले शिव मंदिर में हुआ पूजा-अर्चना और यज्ञ, बांटा गया प्रसाद

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भी मुस्लिम आबादी के बीच एक शिव मंदिर मिला है, जिसे सोमवार को पूजा-अर्चना और यज्ञ करके जागृत किया गया। करीब 32 साल बाद यहां भगवान शिव के मंत्र ओम नम: शिवाय की गूंज सुनाई दी। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे और प्रसाद बांटा। योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि सोमवार को मंदिर को जागृत करने के लिए सुबह 10 बजे शुद्धिकरण यज्ञ किया गया। यज्ञ में हिंदू संगठन के पदाधिकारी, समाज के बुद्विजीवी और श्रद्धालु शामिल हुए।

महंत स्वामी यशवीर ने दावा किया कि यह शिव मंदिर उनका है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर जिले में इस स्थान पर पहले हिन्दू रहते थे। वे पलायन कर गए। फिर यहां 35 वर्षों से पूजा बंद हो गई थी। इस मंदिर को हवन के माध्यम से जागृत किया गया है। अब पूजा शुरू रहेगी।

उन्होंने कहा, “यहां के मुस्लिम समाज के लोग हमारे भाई-बहन हैं। उनके पूर्वज हिंदू ही थे। शिव मंदिर इनके पूर्वजों का था। इसी कारण यह पुष्प वर्षा की गई है। जब इनको कोई जिहादी आकर भड़काते हैं तो ये लोग हिंदुओं पर चाकू-छुरा और गोली बरसा देते हैं।” उन्होंने मुस्लिमों को घर वापसी की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद दो दिन में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मुजफ्फरनगर के लद्दावाला मोहल्ले में 1970 का प्राचीन महादेव का मंदिर है। यहां पर विभिन्न संगठनों के माध्यम से हवन पूजन हो रही है। प्रशासन का बहुत सहयोग रहा है। मुस्लिमों ने बहुत अच्छी पुष्प वर्षा से स्वागत किया है। यहां पर जो अतिक्रमण है वह हटेगा। उसे फिर सजाया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH