Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ बैंकलॉकर कांड : दोनों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB Bank) लॉकर लूटकांड के दो आरोपी पुलिस एनकांउटर में मारे गए। एक बदमाश लखनऊ में मारा गया तो दूसरा गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान ढेर हुआ। जानकारी के अनुसार, लखनऊ क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिनमें 25 हजार का इनामी बदमाश सोबिंद कुमार मारा गया। सोबिंद कुमार को मुठभेड़ में गोली लगी थी जिसके बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां पर उसने दम तोड़ दिया।

बदमाशों के पास बरामद हुए लूट के सामान

पुलिस ने बताया कि ये मुठभेड़ लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ ढाल पर हुई। मुठभेड़ में सोबिंद कुमार को गोली लगी थी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को घेरा था। जिनमें से एक की मौत हो गई बाकी तीन फरार बताए जा रहे हैं। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में जेवर, नकदी, पिस्टल, एक कार बरामद हुई है।

गाजीपुर में भी मारा गया लूटकांड का एक आरोपी

लखनऊ बैंक लाकर लूटकांड का एक आरोपी का एनकाउंटर गाजीपुर जिले में हुआ है। गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास बिहार बॉर्डर पर बदमाश सन्नी दयाल और पुलिस की मुठभेड़ हुई। एसपी इरज राजा ने बैंक लाकर तोड़ने के आरोपी सन्नी दयाल की पुलिस मुठभेड़ में ढेर होने की पुष्टि की है।

पुलिस ने बरामद की ये चीजें

मुंगेर पुलिस और गाजीपुर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सन्नीदयाल को गोली लग गई। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। अस्पताल में सन्नीदयाल को भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सन्नी दयाल के पास से पिस्टल, कारतूस, 35500 रुपये समेत कुछ अन्य चोरी की चीजें मिली हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH