Top NewsUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ऑनलाइन ठगी गैंग का भंडाफोड़, नेट बैंकिंग के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ऑनलाइन ठगी के गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। कानपुर के थाना कर्नलगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट और नेट बैंकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों के साथ लाखों रुपए का फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

दिल्ली के हैकर भी शामिल

डीसीपी सेंटर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक मदरसे के नाम पर आरोपी ठगी का गैंग चला रहे थे। इसमें दिल्ली के हैकर भी शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने अब तक उत्तर प्रदेश के अलग – अलग जिलों से कई लोगों को अपना निशाना बनाया है।

32 लाख रुपये का किया फ्रॉड

ठगों ने उनके अकाउंट से लाखों रुपए अपने खातों में ट्रांसफर किए हैं। हाल ही में आरोपियों द्वारा 32 लाख रुपए के फ्रॉड के मामले की पुलिस को जानकारी हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

अलग-अलग बैंक खाते में कराया ट्रांजेक्शन

पुलिस ने कहा कि साथ ही साथ आरोपी मौलाना यतीम बच्चों को मदरसे में पढ़ने के नाम पर भी लोगो से मोटी रकम की ठगी करता था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अब तक इनके पास से 40 लाख से ज्यादा की ठगी और अलग-अलग बैंक खाते में ट्रांजेक्शन कराया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH