Top NewsUttarakhand

चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आया था परिवार

महेंदीपुर। राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए उत्तराखंड के देहरादून के एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चारों के शव धर्मशाला के कमरे में मिले हैं. यह घटना 12 जनवरी को हुई. दो शव बिस्तर पर और दो जमीन पर थे. पुलिस को शक है कि यह सामूहिक आत्महत्या या ज़हरीली खाने की चीज खाने से मौत का मामला हो सकता है. कमरा उत्तराखंड के देहरादून निवासी नितिन कुमार के नाम से बुक कराया गया था. कमरे में दो महिलाएं और दो पुरुष ठहरे थे. FSL टीम जांच कर रही है।.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि रायपुर स्थित चकतुनवाला निवासी एक ही परिवार के चार लोग सुरेंद्र कुमार, उनकी पत्नी, बेटा नितिन कुमार और बेटी नीलम राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे.जानकारी के मुताबिक वह करौली जिले में स्थित एक धर्मशाला में रुके हुए थे. मंगलवार को पुलिस को धर्मशाला के कमरे में शव मिलने की जानकारी मिली. एसपी सिटी ने बताया कि उनके घर पर ताला लगा हुआ है. मृतक का एक भाई मोहकमपुर में रहता है, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है.करौली एसपी बृजेश ज्योति ने मौके पर पहुंचे कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया.

मृतकों में दो महिला और दो पुरुष

टोडा भीम – उपखंड क्षेत्र के प्रमुख आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार को देर शाम समाधि वाली गली में स्थित एक धर्मशाला राधा कृष्णा आश्रम के रूम नंबर 119 में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों की पहचान रामपुर देहरादून उत्तराखंड निवासी नितिन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. शेष मृतक मृतक नितिन कुमार के परिवारजन बताए जा रहे हैं. ये चारों लोग 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शनों के लिए आए थे. घटना की सूचना पर टोडाभीम पुलिस थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. सूचना पर 9:30 के लगभग पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

धर्मशाला का कमरा नंबर 119 में क्या हुआ?

धर्मशाला कर्मचारी बाबूलाल योगी जब कमरा नंबर 119 की सफाई करने गए, तो उन्होंने यह भयानक मंजर देखा. दो शव बिस्तर पर थे, जबकि दो जमीन पर पड़े हुए थे. इस घटना के बाद पूरे मेहंदीपुर बालाजी में हड़कंप मच गया.

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH