NationalTop News

26 जनवरी की रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ए़़डवाइजरी

नई दिल्ली। 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दिन राजधानी दिल्ली में परेड निकाली जाती है। हालांकि परेड से पूर्व रिहर्सल किया जाता है। 17, 18, 20 और 21 जनवरी को रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली में यातायात संबंधित कुछ नियम लागू रहेंगे। इसमें से कुछ रास्तों पर सुबह के 10.15 बजे से रात के 12.30 बजे तक यातायात बंद रहेगा। बता दें कि कर्तव्यपथ से रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ से जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ से मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्यपथ से सी-हेक्सागन जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे।

उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने के वैकल्पिक रूट्स

उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुछ रास्तें भी सुझाए गएं हैं जो कि वाइस वरसा भी काम करेंगे। यहां देखें सुझाए गए रूट्स

रिंग रोड, सराय काले खान- आईपी फ्लाईओवर- राजघाट

लाजपत राय मार्ग- मथुरा रोड- भैरो रोड- रिंग रोड

अरबिंदो मार्ग- सफदरजंग रोड- कमाल अतातुर्क मार्क- सरदार पटेल मार्ग- मदर टेरेसा क्रीसेंट- आरएमएल- बाबा खड़ग सिंह मार्ग

पृथ्वीराज रोड- राजेश पाइलट मार्ग- रिंग रोड- सब्रमणियम भारती मार्ग- मथुरा रोड- भैरो रोड

बर्फखाना ओजोड मार्केट रानी झांसी फ्लाईओवर पंचकुईंया रोड हनुमान मूर्ति वंदे मातरम मार्ग- धौला कुआं

पूर्व से पश्चिमी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने के वैकल्पिक रूट्स।

पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुछ रास्तें भी सुझाए गएं हैं जो कि वाइस वरसा भी काम करेंगे। यहां देखें सुझाए गए रूट्स

रिंग रोड- भैरो रोड- मथुरा रोड- सुब्रमण्यम भारती मार्ग- राजेश पायलट मार्ग- पृथ्वीराज रोड- सफदरजंग रोड- कमाल अतातुर्क मार्ग- पंचशील

मार्ग- साइमन बोलिवार मार्ग- अपर रिज रोड, वंदे मातरम मार्ग।

रिंग रोड- आईएसबीटी- चांदगी राम अखाड़ा- मॉल रोड- आजादपुर- रिंग रोड

रिंग रोड- भैरो रोड- मथुरा रोड़- लोधी रोड- अरबिंदो मार्ग- सफदरजंग रोड- तीन मूर्ति मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट- पार्क स्ट्रीट- शंकर रोड- वंदे मातरम मार्ग

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH