EntertainmentTop News

पेरेंट्स को लेकर किया अश्लील कमेंट, रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई। कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ हमेशा चर्चा में बना रहता है। शो के नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया जैसे स्टार्स नजर आए हैं। शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने ऐसा कुछ कह दिया है जिसपर बवाल मच गया है। इतना ही नहीं रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

रणवीर ने शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?’ ये सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं। ये क्या सवाल है। इसके बाद से रणवीर की आलोचना हो रही है। यूट्यूब पर कई क्रिएटर ने उनकी आलोचना करते हुए वीडियोज बनाए हैं। वहीं X पर भी रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं।

वहीँ इस मामले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी नियम तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा,’मुझे भी इसकी जानकारी मिली है हालांकि मैंने उसे देखा नहीं है। मुझे पता चला है की भद्दे तरीके से चीज़ों को चलाया गया है, जो बिलकुल गलत है। फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है लेकिन हमारी फ्रीडम तब ख़त्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते है। ये ठीक नहीं है. हर किसी की मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किये हैं. अगर उनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH