NationalTop News

महाराष्ट्र : लोकल ट्रेन के अंदर मोबाइल फोन में विस्फोट, मची अफरा- तफरी

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में एक लोकल ट्रेन के अंदर मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया. हादसा महिला डिब्बे के अंदर हुआ जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. ठाणे नगर निगम के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि सोमवार रात 8 बजकर 12 मिनट पर हादसा हुआ. कलवा स्टेशन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-कल्याण उपनगरीय ट्रेन में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

तड़वी ने कहा, ‘‘सीएसएमटी रेलवे कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार, घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि, इससे यात्रियों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.’’ उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण धुआं फैल गया. रेलवे कर्मियों ने स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए आग बुझाने वाली चीजों का इस्तेमाल किया.

रेलवे पुलिस ने यात्रियों की मदद की

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कम तीव्रता के धमाके की आवाज सुनी गई. धमाके से डिब्बे में धुआं भर गया. इससे कई यात्री उतरने के लिए दरवाजे की ओर भागे. रेलवे पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

घटना की जांच कर रही है रेलवे पुलिस

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस महिला के मोबाइल फोन में विस्फोट हुआ उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. घटना की जांच की जा रही है. हो सकता है कि बैटरी में खराबी या कोई अन्य टेक्निकल फॉल्ट हो. यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग करते समय सावधान रहना चाहिए.’’ घटना के कारण रेल सेवाएं बाधित नहीं हुईं.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH