NationalTop News

अहमदाबाद प्लेन क्रेश : डीएनए टेस्ट से 247 पीडि़तों की पहचान, 232 शव परिजनों को सौंपे गए

12 जून को अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान का काम तेजी से चल रहा है. शनिवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक 247 शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए हो चुकी है और उनमें से 232 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.इस हादसे में लंदन जा रहा विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद मेघाणीनगर स्थित एक हॉस्टल कैम्पस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 270 लोगों की मौत हुई थी. विमान में कुल 241 लोग सवार थे, जबकि बाकी मृतक हॉस्टल बिल्डिंग में मौजूद थे. हादसे में सिर्फ एक यात्री बच पाया था, जिसका इलाज चल रहा है.

डीएनए सैंपल की जांच के बाद अहमदाबाद के रहने वाले फिल्म निर्माता महेश जिरावाला की मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस के मुताबिक, वह दुर्घटना के समय दोपहिया वाहन से वहां से गुजर रहे थे. उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया है. उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए के अलावा जले हुए स्कूटर के इंजन और चैसिस नंबर और सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया गया.

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने बताया कि अब तक 247 डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है, जिनमें 187 भारतीय, 52 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल हैं. भारतीय मृतकों में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दीव और नागालैंड के लोगों के शव शामिल हैं.

डॉक्टर जोशी ने बताया कि आठ मामलों में पहले लिए गए परिजन के डीएनए सैंपल का मिलान नहीं हो पाया, इसलिए अन्य रिश्तेदारों के सैंपल मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि “हम आमतौर पर पिता, पुत्र या पुत्री का सैंपल लेने को प्राथमिकता देते हैं, अगर मौजूद न हो तो भाई-बहन का सैंपल लिया जाता है

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH