BusinessTop News

WhatsApp पर जल्द दिखेंगे विज्ञापन, मेटा ने किया एलान

नई दिल्ली। करीब 11 साल पहले फेसबुक (अब Meta) ने WhatsApp को 19 अरब डॉलर में खरीदा था। अब मेटा इस निवेश से कमाई शुरू करने की तैयारी में है। दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने सोमवार को ऐलान किया कि वह कुछ फीचर्स में विज्ञापन दिखाना शुरू करेगा। कंपनी के मुताबिक, विज्ञापन केवल ‘Status’ और ‘Channels’ सेक्शन में नजर आएंगे। इन सेक्शनों का रोजाना 1.5 अरब से ज्यादा लोग उपयोग करते हैं। WhatsApp के डेवलपर्स ने साफ किया है कि निजी चैट, कॉल और ग्रुप्स में कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा।

WhatsApp की एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया कि “पर्सनल मैसेजिंग का अनुभव जस का तस रहेगा। सभी निजी चैट, कॉल और स्टेटस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे और इनका इस्तेमाल किसी भी प्रकार के विज्ञापन टारगेटिंग के लिए नहीं किया जाएगा।” यह बदलाव WhatsApp के मूल सिद्धांतों के लिए एक बड़ा मोड़ है। शुरुआत में संस्थापक जान कौम और ब्रायन एक्टन ने इस प्लेटफॉर्म को विज्ञापन-मुक्त रखने की प्रतिबद्धता जताई थी। लेकिन फेसबुक द्वारा 2014 में व्हाट्सएप का अधिग्रहण किए जाने के बाद दोनों संस्थापकों ने कंपनी से नाता तोड़ लिया था।

Meta लंबे समय से WhatsApp से राजस्व उत्पन्न करने के विकल्प तलाश रही है। अब कंपनी यूजर्स के लोकेशन, भाषा और उनके द्वारा फॉलो किए गए चैनलों के आधार पर विज्ञापन दिखाएगी। गौरतलब है कि मेटा की आय का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से आता है। साल 2025 में कंपनी की कुल कमाई 164.5 अरब डॉलर रही, जिसमें से 160.6 अरब डॉलर केवल विज्ञापन से आए। इस समय WhatsApp के दुनियाभर में 3.14 अरब मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH