addhyatamTop News

देशभर में गणेश उत्सव की गूंज: 27 अगस्त से शुरू होंगी धूमधाम से तैयारियां, गली-गली सजेंगे पंडाल

देशभर में गणेश उत्सव का आगाज इस बार 27 अगस्त से होने जा रहा है। भगवान गणेश के स्वागत को लेकर अलग-अलग राज्यों में तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल की तरह इस बार भी गली-गली, मोहल्लों और बड़े-बड़े पंडालों में बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। भक्तगण बेहद उत्साह और श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा का स्वागत करने को तैयार हैं।

त्योहार के मद्देनजर जगह-जगह रंग-बिरंगे पंडाल सजाए जा रहे हैं। मूर्तिकारों ने महीनों की मेहनत से भव्य और आकर्षक मूर्तियां तैयार की हैं, जो अब अपने-अपने स्थानों से निकलकर पंडालों तक पहुंचाई जा रही हैं। 27 अगस्त को भगवान गणेश की प्रतिमाएं विधि-विधान से स्थापित की जाएंगी और इसी के साथ पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू होगा। गणेश उत्सव का माहौल पूरे देश में भक्ति और उल्लास से भरने वाला है।

गणेश उत्सव केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान सामूहिक भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक पहलुओं से जुड़े आयोजन भी किए जाते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

विशेष रूप से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर भारत के कई हिस्सों में गणेश उत्सव का उत्साह देखने लायक होता है। मुंबई और पुणे में तो पंडालों की भव्यता और विशाल झांकियां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लेती हैं।27 अगस्त से शुरू होने वाला यह पर्व 10 दिनों तक चलेगा और अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH