InternationalTop News

पाकिस्तान में आतंकी हमला: 5 सुरक्षाकर्मी ढेर, ऑपरेशन में 5 आतंकवादी भी मारे गए

नई दिल्ली। आतंकवाद को लंबे समय तक पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंकी हमलों से बुरी तरह त्रस्त है। हाल के दिनों में वहां सुरक्षाबलों और सेना पर हमले तेज़ी से बढ़े हैं। ताज़ा घटनाओं में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए हमलों में सुरक्षाबलों के पांच जवान मारे गए, जबकि 17 अन्य घायल हो गए हैं।

कैसे हुआ हमला?

अधिकारियों के मुताबिक, रविवार देर रात हांगू ज़िले के तोरा वारई इलाके में आतंकवादियों ने फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के कैंप पर हमला किया। इस फायरिंग में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले खैबर ज़िले की तिराह घाटी में आतंकियों की गोलीबारी में दो और जवान शहीद हो गए थे।

आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई

इसी बीच, अपर दीर ज़िले में पुलिस और आतंकवाद रोधी विभाग ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में पांच आतंकवादी मारे गए। हालांकि इस दौरान एक नागरिक की मौत हो गई और सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। आतंकवादियों की तलाश में दोबांडो, बिरकोट, सलाम कोट और अतांद्रा इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।

बढ़ते हमले और हालात

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान क्षेत्र हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियों के सबसे बड़े गढ़ बन गए हैं। दोनों ही इलाके अफगानिस्तान की सीमा से सटे हैं, जहां से आतंकियों की आवाजाही आसान हो जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केवल जून महीने में ही पाकिस्तान में 78 आतंकी हमले हुए, जिनमें करीब 175 लोगों की जान गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH