Top NewsUttarakhand

धामी ने केंद्र की नई जीएसटी व्यवस्था को बताया ‘ऐतिहासिक’,आम जनता और कारोबारियों को मिलेगा फायदा

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार की नई जीएसटी प्रणाली का स्वागत करते हुए इसे “ऐतिहासिक निर्णय” करार दिया है। धामी ने कहा कि नई व्यवस्था से न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी बल्कि मध्यम, लघु एवं छोटे व्यापारियों को भी नई ताकत मिलेगी।केंद्र सरकार ने जीएसटी संरचना को सरल बनाते हुए अब केवल 5% और 18% की दो दरें तय की हैं। यह व्यवस्था 22 सितंबर, 2025 से लागू होगी।

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सीएम धामी ने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी सुधारों का एक नया अध्याय शुरू किया है। यह बदलाव आम नागरिकों को सीधी राहत देने के साथ ही उद्यमिता और उद्योग जगत को सशक्त बनाएगा। खासकर उत्तराखंड जैसे पर्यटन आधारित राज्य में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

धामी ने कहा कि इस फैसले से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई क्षेत्रों को लाभ होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देगा।जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 12% और 28% की दरों को खत्म कर केवल दो स्लैब 5% और 18%लागू होंगे।

5% स्लैब: आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं जैसे खाद्य उत्पाद (मक्खन, घी, पनीर, नमकीन), कृषि उपकरण (ट्रैक्टर, टायर, सिंचाई प्रणाली), हस्तशिल्प एवं सिलाई मशीन, और स्वास्थ्य उपकरण शामिल रहेंगे।18% स्लैब: अधिकांश उपभोक्ता वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, छोटी कारें, मोटरसाइकिल (350 सीसी तक), पेशेवर सेवाएं और सभी ऑटो पार्ट्स पर लागू होगा।धामी ने कहा, “यह सुधार उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा और प्रदेशवासियों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH