City NewsRegional

उज्जैन: उफनती शिप्रा नदी में गिरी कार, थाना प्रभारी की मौत, दो पुलिसकर्मी लापता

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार देर रात शिप्रा नदी पर बने बिना रैलिंग वाले पुल से एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। कार में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल सवार थे।

रात भर चले रेस्क्यू अभियान के बाद रविवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने कार से थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद किया। हालांकि, अब तक बाकी दोनों पुलिसकर्मियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस हादसे से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, तीनों पुलिसकर्मी उज्जैन से चिंतामन लौट रहे थे। वे गुराड़िया सांगा गांव में महिला के लापता होने के मामले की जांच के लिए गए थे। वापसी के दौरान कार हादसे का शिकार हो गई।

रेस्क्यू टीमों ने रातभर बोट और ड्रोन की मदद से तलाश की, लेकिन अंधेरा ज्यादा होने पर ऑपरेशन रोकना पड़ा। रविवार सुबह 6 बजे से दोबारा तलाशी शुरू की गई। हादसा कैसे हुआ, यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH