मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के खालापुर इलाके में एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं बेटी की हत्या के बाद पिता ने खुद थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया। जानकारी के मुताबिक पिता ने बेटी की शादी कहीं पर तय कर दी थी। बेटी लगातार इस बात का विरोध कर रही थी, जिसके बाद पिता ने गुस्से में आकर बेटी की हत्या कर दी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिटी) सिद्धार्थ के. मिश्रा ने रविवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी गय्यूर (48) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं उसे शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि लड़की किसी और से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके माता-पिता इसके खिलाफ थे और उन्होंने उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।
कर्नाटक में भी ऐसी ही मामला आया सामने
बता दें कि ऐसा ही एक अन्य मामला हाल ही में कर्नाटक के कलबुर्गी जिले से सामने आया था। यहां मेलाकुंडा गांव में एक पिता ने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि वह दूसरी जाति के एक युवक से प्यार करती थी। मृतका की पहचान कविता कोल्लूर के रूप में हुई है। कविता उसी गांव के दूसरी जाति के एक युवक से प्यार करती थी। हत्या के बाद पिता ने सबूत मिटाने के लिए बेटी के शव को आग लगा दी। कविता ने पीयूसी की पढ़ाई पूरी कर ली थी। नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी।




