Top NewsUttar Pradesh

गाजियाबाद में अपहरण और यौन उत्पीड़न मामले में नया मोड़, बेटी ने कोर्ट में पिता के आरोपों को किया खारिज

गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपहरण और यौन उत्पीड़न की दर्ज शिकायत में बड़ा मोड़ आ गया है। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शनिवार को अपनी 18 वर्षीय बेटी के अपहरण और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।

पिता का आरोप था कि कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी को सुबह स्कूल जाते समय गांव के ही एक युवक ने कार में जबरन बैठाकर मोदीनगर के एक होटल ले गया। शिकायत के अनुसार, वहां आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया और फोन से तस्वीरें भी खींचीं, जिसके बाद उसे राजमार्ग पर छोड़ दिया गया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लेकिन रविवार को स्थिति पूरी तरह बदल गई। दरअसल, युवती मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुई और अपने पिता के सभी आरोपों का खंडन किया। उसने स्पष्ट कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह अपनी इच्छा से युवक के साथ गई थी, क्योंकि वह उसे पसंद करती है।पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयान के बाद अब मामले की जांच नई दिशा में की जा रही है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की कानूनी पहलुओं के आधार पर समीक्षा कर रही है और आगे की कार्रवाई उसी अनुसार तय की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH