NationalTop News

फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा, एसी फटने से तीन की मौत, कुत्ते का भी घुटा दम

फरीदाबाद में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, एक घर में एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी और उनकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। घटना में परिवार का पालतू कुत्ता भी मारा गया।

दुर्घटना फरीदाबाद की दूसरी मंजिल पर रहने वाले 49 वर्षीय सचिन कपूर, उनकी पत्नी 48 वर्षीय रिंकू कपूर और 13 वर्षीय बेटी सुजैन कपूर के साथ हुई। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद परिवार छत की ओर भागा, लेकिन दरवाज़ा बंद होने के कारण वे अंदर ही फंस गए। दम घुटने से तीनों की मौके पर मौत हो गई। उनका 24 वर्षीय बेटा आर्यन कपूर बालकनी से कूदकर जान बचाने में सफल रहा, हालांकि उसे गंभीर चोटें आईं और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक परिवार के तीन सदस्य और उनका पालतू जानवर दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय पार्षद ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि क्षेत्र में फायर स्टेशन की अनुपस्थिति से राहत कार्य में देरी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि इमारत में उचित फायर सेफ्टी इंतज़ाम नहीं थे, जो हादसे का बड़ा कारण बने। पार्षद ने मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और स्थानीय विधायक से आग्रह किया है कि इलाके में तुरंत फायर स्टेशन की स्थापना की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH