City Newsलखनऊ

लखनऊ में तेंदुए की दहशत: कैंट के बाद अब आशियाना इलाके में दिखा, अखिलेश यादव ने कसा तंज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तेंदुए की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। पहले कैंट इलाके में और अब आशियाना के रुचि खंड कॉलोनी में रात के अंधेरे में तेंदुए को घूमते हुए देखा गया। बुधवार रात हुई इस घटना ने पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना दिया है। अभिभावकों ने डर के कारण बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है और लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। बाद में वह रुचि खंड से जुड़े मौर्या टोला इलाके की सड़क पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इसके बाद वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की अपील की है। इलाके में टीम की तैनाती और गश्त बढ़ा दी गई है।

इस पूरे घटनाक्रम पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म *एक्स* पर पोस्ट कर लिखा “अब तो राजधानी तक आ गए. सरकार को पता चला क्या?”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH