नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए बाबा चैतन्यानंद सरस्वती से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। 16 छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार बाबा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा और लगातार झूठे बयान दे रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसे अपने कृत्यों पर कोई पछतावा नहीं है।
बाबा की दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लेकर आमना-सामना कराया जा रहा है। पुलिस जांच में बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों के चैट्स और एयरहोस्टेस के साथ खिंचवाई गई तस्वीरें बरामद हुई हैं। इसके अलावा, उसने कई लड़कियों के मोबाइल DP के स्क्रीनशॉट भी फोन में सहेज रखे थे।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सख्ती और सबूत दिखाने पर ही बाबा जवाब देता है, वरना गोलमोल बातें करता है। पूछताछ में उसके फर्जीवाड़े और छलपूर्ण गतिविधियों का लगातार खुलासा हो रहा है।
पकड़े जाने के बाद से ही बाबा का व्यवहार अजीब बना हुआ है। हिरासत के पहले दिन ही उसने शाम को फल और अन्य सामान की मांग कर दी, हालांकि उसे केवल फल और पानी ही उपलब्ध कराया गया।गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को आगरा के ‘फर्स्ट ताजगंज’ होटल से बाबा को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक आईपैड बरामद किए गए थे। अब पुलिस की पूछताछ के साथ-साथ बाबा के गुनाहों के नए राज सामने आते जा रहे हैं।




