Top NewsUttar Pradesh

IIT कानपुर में फाइनल ईयर छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल कमरे में तीन दिन तक लटका रहा शव

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित आईआईटी (IIT Kanpur) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान धीरज सैनी, निवासी महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) के रूप में हुई है।

हॉस्टल के कमरे में मिला शव

धीरज हॉस्टल नंबर-1 के रूम नंबर 123 में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, उसका शव कमरे में पिछले तीन दिन से लटका हुआ था। जब आसपास रहने वाले छात्रों को दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा।

एथलेटिक टीम से भी जुड़ा था छात्र

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धीरज आईआईटी कानपुर की एथलेटिक टीम का सक्रिय सदस्य था। हालांकि, वह पिछले कुछ समय से काफी चुपचाप रहने लगा था। साथी छात्रों का कहना है कि किसी को अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और उन्हें कैंपस बुलाया गया है।कल्याणपुर पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या की सटीक वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल आईआईटी प्रशासन और पुलिस मिलकर जांच कर रहे हैं। परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के कारणों पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH