InternationalTop News

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल अचानक बीमार, अस्पताल में भर्ती

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, 80 वर्षीय पौडेल को तेज सिरदर्द और उल्टी की शिकायत के बाद काठमांडू स्थित मनमोहन कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर ट्रांसप्लांट सेंटर (एमसीवीटीसी) में भर्ती कराया गया।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और इस समय उनकी हालत सामान्य बनी हुई है।

राष्ट्रपति पौडेल को शनिवार सुबह ‘जेन जेड’ समूह के प्रतिनिधियों से मुलाकात करनी थी, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण यह बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। लगभग 20 प्रतिनिधि बातचीत के लिए राष्ट्रपति कार्यालय पहुंच चुके थे।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में ‘जेन जेड’ समूह राष्ट्रपति को अपनी मांगें सौंपने वाले थे, जिनमें हाल ही में हुए प्रदर्शनों के दौरान बल प्रयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के मंत्रिमंडल में ‘जेन जेड’ प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग शामिल थी।

गौरतलब है कि पिछले महीने नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के विरोध में ‘जेन जेड’ समूह के बैनर तले हजारों युवाओं ने काठमांडू में प्रदर्शन किया था। इन प्रदर्शनों में 76 लोगों की मौत हुई थी।अप्रैल 2023 में भी राष्ट्रपति पौडेल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर छाती से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH