EntertainmentTop News

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने मंच पर बिखेरा रोमांस का जादू

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 11 अक्टूबर 2025, शनिवार को हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से समां बांध दिया। लेकिन इस शाम की सबसे खास झलक रही शाहरुख खान और काजोल की सदाबहार जोड़ी, जिन्होंने मंच पर साथ परफॉर्म करते हुए अपने पुराने रोमांटिक अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया।

दोनों ने अपनी सुपरहिट फिल्मों के गानों ‘सूरज हुआ मद्धम’ और ‘ये लड़का है दीवाना’ पर डांस कर एक बार फिर पुराने दिनों की याद ताजा कर दी। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ के रोमांटिक पलों को फिर से जीते देख दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।

फिल्मफेयर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में शाहरुख खान ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं, जबकि काजोल सीक्विन ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बॉलीवुड में उनका मुकाबला आज भी कोई नहीं।इस साल शाहरुख खान ने 17 साल बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को होस्ट किया। उनके साथ करण जौहर, अक्षय कुमार और मनीष पॉल भी मंच पर नजर आए। इसी कार्यक्रम में शाहरुख खान को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों पहली बार 1993 में फिल्म ‘बाजीगर’ में साथ नजर आए थे। इसके बाद ‘करण अर्जुन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया। 90 के दशक में उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रहीं और आज भी उनकी जोड़ी को दर्शक उतना ही प्यार देते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH