Top NewsUttar Pradeshलखनऊ

राजधानी लखनऊ में बड़ी वारदात, मुख्यमंत्री आवास के पास शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह-सुबह हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली है। यहां एक शख्स ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री आवास के पास में आत्मदाह का प्रयास किया है। जानकारी के मुताबिक, शख्स ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर कथित तौर पर खुद को आग लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शख्स को इलाज के लिए अस्पताल ले गई है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से।

सामने आई जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास करने वाले शख्स की पहचान शिवम कुमार के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह यूपी के बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित उजारबाराका निवासी है। उसे पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, ये घटना सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास के नजदीक विक्रमादित्य मार्ग चौराहे के पास हुई है। करीब साढ़े 10 बजे शख्स ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और कथित तौर पर खुद को आग लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के बंदरिया बाग पुलिस चौकी के प्रभारी उप-निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को जल्दी से इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए।

युवक ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि युवक ने बाराबंकी के फतेहपुर थाने में आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक धमकी और शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करने का मामला दर्ज कराया था। हालांकि, वह आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान था। इस बारेमें लखनऊ पुलिस ने कहा कि वे आगे की जानकारी के लिए बाराबंकी पुलिस के संपर्क में हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH