NationalTop News

महाराष्ट्र के नंदुरबार में पिकअप गाड़ी पलटने से 6 की मौत, 10 घायल

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के चांदसैली घाट में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें अब तक छह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हैं। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी लोग पवित्र अस्तंबा यात्रा पूरी कर अपने घर लौट रहे थे। घाट के रास्ते पर चालक का वाहन पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ।

घटना में मौके पर छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 10 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को पिकअप गाड़ी से बाहर निकालकर नजदीकी तलोदा उप-जिला अस्पताल भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद इसके पिछले हिस्से में बैठे लोग गाड़ी के नीचे दब गए। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य तेजी से जारी है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH