Top NewsUttar Pradesh

आगरा में दर्दनाक हादसा : बेकाबू कार ने घर के बाहर बैठे 5 लोगों को रौंदा, सभी की मौत

आगरा|  आगरा में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को कुचल दिया। हादसे में चार पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। पहले उसने एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे बैठे लोगों को घसीटते हुए करीब 50 मीटर तक ले गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

हादसे के विरोध में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH