National

बिहार चुनाव 2025 : बीजेपी ने 4 बागी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल चार नेताओं पर कड़ा अनुशासनात्मक कदम उठाया है। पार्टी ने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने के आरोप में चारों नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

पार्टी की ओर से जारी सस्पेंशन ऑर्डर में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए गठबंधन के खिलाफ काम किया, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

निष्कासित नेताओं में 

वरुण सिंह (बहादुरगंज विधानसभा सीट),

अनूप कुमार (गोपालगंज),

पवन यादव (कहलगांव)

और सूर्य भान सिंह (बड़हरा) शामिल हैं।

बीजेपी हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि पार्टी अनुशासन के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी।

इससे पहले JDU ने निकाले थे 16 बागी नेता

गौरतलब है कि इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 16 बागी नेताओं को निष्कासित कर दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई थी।

JDU के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने सभी 16 नेताओं का निष्कासन पत्र जारी करते हुए कहा था कि गठबंधन या पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ना या प्रचार करना पार्टी की अनुशासनहीनता है। ऐसे में सभी को पार्टी से बाहर करके उन्हें सबक सिखाने का संदेश दिया गया है।दोनों दलों की सख्त कार्रवाई यह संकेत देती है कि एनडीए बिहार चुनाव में बगावत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH