Entertainment

पाकिस्तान ने सलमान खान को ‘आतंकवादी’ घोषित किया, बलूचिस्तान वाले बयान पर भड़की पाक सरकार

 बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पाकिस्तान सरकार ने ‘आतंकवादी’ घोषित कर दिया है। यह फैसला सलमान के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान को एक अलग देश बताया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान को आतंकवाद-रोधी अधिनियम (1997) की चौथी अनुसूची में शामिल किया है। इस सूची में उन व्यक्तियों के नाम डाले जाते हैं, जिन पर आतंकवाद से जुड़े होने का संदेह होता है। इसके तहत अब उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और उनकी पाकिस्तान यात्रा पर प्रतिबंध भी लग सकता है।

पाक फैसले पर भारत में प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के इस कदम पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा कि “सलमान खान भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक सम्मानित और लोकप्रिय हस्ती हैं। उनके घर में भगवान गणेश की पूजा होती है। पाकिस्तान का यह कदम उसकी अपनी राजनीति और हताशा को दिखाता है।”

कहां से शुरू हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि यह विवाद सलमान खान के रियाद में हुए जॉय फोरम 2025 में दिए बयान के बाद शुरू हुआ। मंच पर शाहरुख खान और आमिर खान के साथ मौजूद सलमान ने बलूचिस्तान को अलग मुल्क बताया था, जिसके बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH