City NewsTop NewsUttar Pradesh

लखनऊ में पूर्व डीजीपी के घर बड़ी चोरी, एक करोड़ से अधिक के जेवर और नकदी गायब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, अलीगंज सेक्टर-जी स्थित मकान में पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार नितिन कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी ऋषिका राज रहते हैं। ऋषिका राज ने 26 अक्टूबर को अलीगंज थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

परिवार गया था विदेश, घर की देखरेख कर रहा था नौकर

शिकायत के मुताबिक, नितिन कुमार श्रीवास्तव सलाला (ओमान) में कार्यरत हैं। 16 अक्टूबर को पूरा परिवार सलाला गया था और घर की देखरेख की जिम्मेदारी पुराने नौकर आकाश रावत को दी गई थी। ऋषिका के अनुसार, दीपावली पर 20 अक्टूबर को आकाश ने घर में पूजा की, और अगले दिन (21 अक्टूबर) अपने गांव चला गया। 26 अक्टूबर की सुबह जब वह मकान से मोटरसाइकिल लेने आया, तो देखा कि घर के कई ताले टूटे हुए हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है। उसने तुरंत घटना की जानकारी ऋषिका के रिश्तेदारों और दोस्तों को दी।

लाखों के गहने और नकदी चोरी

ऋषिका जब रविवार को लखनऊ लौटीं तो पाया कि घर पूरी तरह अस्त-व्यस्त था। अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे सोने-हीरे के गहने और लगभग 2.25 लाख रुपये नकद गायब थे।

चोरी हुए सामान में शामिल हैं

8 सोने के कंगन

11 चेन

4 कड़े

2 लॉकेट

5 बड़े सेट

2 छोटे हीरे के सेट

1 बड़ा हीरे का सेट

2 सोने के बाजूबंद

24 झुमके

करीब 40 ग्राम के सोने के सिक्के

इसके अलावा, चोर सीसीटीवी का डीवीआर, एयरटेल एक्सट्रीम टीवी बॉक्स और अन्य कीमती सामान भी साथ ले गए।

अलीगंज पुलिस ने मौके का मुआयना कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, पुराने नौकर और अन्य संभावित संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि चोरी की यह वारदात सुनियोजित लग रही है, और जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH