NationalTop News

दिल्ली में UPSC छात्र की हत्या के मामले में नए खुलासे, फ्लैट से बरामद हार्ड डिस्क में 15 से अधिक महिलाओं के मिले आपत्तिजनक वीडियो

दिल्ली के गांधी विहार इलाके में 32 वर्षीय UPSC छात्र रामकेश मीणा की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसे पहले आग लगने की घटना मानकर हादसा समझा जा रहा था, वह दरअसल एक योजनाबद्ध हत्या निकली। पुलिस जांच में सामने आया कि रामकेश की लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके साथी संदीप कुमार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस के अनुसार, इस हत्या की वजह अमृता की आपत्तिजनक वीडियो बनी। अमृता ने रामकेश से वीडियो और तस्वीरें मिटाने को कहा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद अमृता ने यह बात अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित को बताई, और दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बना डाली।6 अक्टूबर 2025 को गांधी विहार स्थित चौथी मंजिल के फ्लैट से रामकेश की जली हुई लाश बरामद हुई थी। उस समय इसे गैस लीक से हुई दुर्घटना माना गया, लेकिन फॉरेसिंक जांच, कॉल डिटेल और CCTV फुटेज ने पूरे मामले का सच सामने ला दिया।

जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के बाद आरोपियों ने गैस सिलेंडर खोलकर कमरे में घी, शराब और अन्य ज्वलनशील पदार्थ फैला दिए ताकि आग लगने पर यह दुर्घटना जैसी लगे। अमृता, जो खुद फॉरेसिंक की छात्रा है, ने सबूतों को मिटाने का पूरा प्रयास किया। सुमित ने दरवाजा इस तरह बंद किया कि लगे जैसे कमरा अंदर से लॉक है, और फिर दोनों मौके से फरार हो गए।

कुछ ही देर में सिलेंडर फटने से कमरे में आग लग गई और शव बुरी तरह जल गया। पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।फ्लैट से बरामद हार्ड डिस्क में अमृता की ही नहीं, बल्कि 15 से अधिक महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। पुलिस ने बताया कि फॉरेसिंक विशेषज्ञ यह जांच कर रहे हैं कि ये वीडियो सहमति से बनाए गए थे या नहीं। मृतक का लैपटॉप अभी तक बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप कुमार तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह हत्या बारीकी से रची गई थी और इसे ‘परफेक्ट मर्डर’ की तरह अंजाम दिया गया था। मामले की आगे की जांच जारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH