NationalTop News

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित की श्रद्धांजलि

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह गुजरात के केवडिया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर देशवासियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।

2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। प्रधानमंत्री ने नर्मदा जिले के एकता नगर के पास स्थित 182 मीटर ऊंची प्रतिमा जो विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति है पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को एकता की शपथ दिलाई और परेड का निरीक्षण किया। समारोह में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने प्रभावशाली मार्च पास्ट किया।

इस वर्ष का कार्यक्रम विशेष रहा क्योंकि राष्ट्रीय एकता दिवस की परेड गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर आयोजित की गई। इसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ और देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस बलों ने भाग लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविधता और एकता का शानदार प्रदर्शन किया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH