NationalTop News

बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज, नीतीश कुमार फिर संभालेंगे मुख्यमंत्री पद

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। 243 सदस्यीय विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की है। गठबंधन के भीतर सहमति बन चुकी है कि नीतीश कुमार ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। बुधवार को उन्हें NDA विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

संभावित मंत्री: बीजेपी कोटे से नाम आगे

सम्राट चौधरी (कुशवाहा)
विजय कुमार सिन्हा (भूमिहार)
मंगल पांडे (ब्राह्मण)
नीतीश मिश्र (ब्राह्मण)

JDU विधायक दल ने नीतीश कुमार को नेता चुना

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसी के साथ उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता और साफ हो गया है।

राजद में उठ रहे सवालों पर जेडीयू का हमला

जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद नेता रोहिणी आचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के भीतर ही नेतृत्व को लेकर मतभेद हैं। उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं, जबकि तेज प्रताप यादव एनडीए को बधाई दे रहे हैं। प्रसाद का कहना है कि जो लोग जनता के फैसले को स्वीकारने के बजाय ईवीएम को दोष देते रहेंगे, वे लंबे समय तक जनता का विश्वास नहीं जीत पाएंगे।

एनडीए की बैठक और शपथ ग्रहण पर संकेत

पटना में जारी बैठकों के बीच राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि बिहार को एक बार फिर स्थिर और मजबूत एनडीए सरकार मिलने जा रही है। चर्चा में बाकी बचे मुद्दों का समाधान आज शाम तक होने की संभावना है, जिसके बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH