लखनऊ। स्वस्तिक कॉरपोरेट एडवाइजर्स का शुभारंभ हुआ, जो प्रधानमंत्री के ‘इंडियन बिग फोर’ के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस फर्म का उद्घाटन हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह अटल द्वारा किया गया। स्वस्तिक कॉरपोरेट एडवाइजर्स प्रदेश की कंपनियों को विधिक, कंप्लायंस, वित्त, लेखा, कराधान, मानव संसाधन एवं श्रम कानून से संबंधित सभी सेवाएं प्रदान करेगी। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया।
उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ हस्तियों की उपस्थिति
फर्म का उद्घाटन हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह अटल ने किया। इस मौके पर कई प्रतिष्ठित अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें-आईपीएस (से.नि.) श्री ओ. पी. सिंह, कर्नल (से.नि.) डॉ. मुकुल बाजपेयी और उप-पंजीयक श्री बलदेव सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्तित्व शामिल थे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
एक ही मंच पर सभी कॉरपोरेट सेवाएं
स्वस्तिक कॉरपोरेट एडवाइजर्स का उद्देश्य प्रदेश की कंपनियों को एकीकृत प्रोफेशनल समाधान प्रदान करना है। फर्म निम्न सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगी—
विधिक सलाह (Legal Advisory)
कंप्लायंस एवं रेगुलेटरी सेवाएं
वित्त एवं लेखा प्रबंधन
टैक्सेशन और ऑडिट
मानव संसाधन समाधान
श्रम कानून संबंधी सेवाएं
इस मॉडल का लक्ष्य MSMEs से लेकर बड़ी कंपनियों तक को सुगम, पारदर्शी और प्रोफेशनल सेवाएं प्रदान करना है।
लखनऊ से नई शुरुआत
कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस पहल को भारत की उभरती आर्थिक संरचना में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया। “स्वस्तिक कॉरपोरेट एडवाइजर्स सिर्फ एक फर्म नहीं, बल्कि भारत के संगठित प्रोफेशनल सर्विस फ्रेमवर्क को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के स्तर तक ले जाने की दिशा में उठाया गया निर्णायक कदम है,” ऐसा समारोह में कहा गया।
इस लॉन्च के साथ उत्तर प्रदेश में कॉरपोरेट सेवाओं का नया, आधुनिक और भरोसेमंद मॉडल स्थापित हुआ है। फर्म का विज़न है- “कंपनियों के लिए प्रोफेशनल सर्विसेज को आसान, सुलभ और गुणवत्ता-केंद्रित बनाना।” लखनऊ में इसके शुभारंभ ने प्रदेश की कारोबारी दुनिया में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।



