RegionalTop News

बरनाला में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत

बरनाला। श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम के तहत पंजाब सरकार द्वारा आयोजित नगर कीर्तन आज बठिंडा से बरनाला पहुंचा। नगर कीर्तन के आगमन पर श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ स्वागत किया तथा विभिन्न पड़ावों पर माथा टेका।

नगर कीर्तन के स्वागत के लिए बरनाला जिले में तपा मंडी से बॉर्डर टोल प्लाज़ा तक सुरक्षा और व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम किए गए थे। तपा, हंडियाया, बरनाला, धनोला और बडबर में सिविल एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ट्रैफिक, लंगर, पीने के पानी, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कमिश्नर टी. बेनिथ और SSP मोहम्मद सरफराज आलम ने मुख्य मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की निगरानी की।

बरनाला पहुंचने पर नगर कीर्तन का फूलों से स्वागत किया गया। संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने नगर कीर्तन में पहुंचकर श्रद्धा प्रकट की और पंजाब सरकार की ओर से आयोजित शहीदी दिवस कार्यक्रमों की सराहना की। मेहल कलां के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी और भदौड़ के विधायक लाभ सिंह उगोके भी नगर कीर्तन में शामिल हुए और श्रद्धा के साथ माथा टेका।

बरनाला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों भी नगर कीर्तन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों को राजनीति से ऊपर उठकर सामूहिक रूप से मनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित हाल ही में आयोजित लाइट एंड शो के निमंत्रण में स्थानीय नेताओं को शामिल न करने पर मौजूदा सरकार को आत्ममंथन करना चाहिए।

नगर कीर्तन के दौरान क्षेत्र में भारी उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सेवाएं करते हुए शामिल हुए। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर कीर्तन रूट पर मीट और शराब की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करवाया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH