InternationalTop News

पीएम मोदी 21–23 नवंबर तक जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवंबर से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग दौरे पर रहेंगे, जहां वह 20वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह लगातार चौथा अवसर है जब जी-20 सम्मेलन किसी विकासशील देश में आयोजित हो रहा है। इस वैश्विक मंच पर कई प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे, और प्रधानमंत्री मोदी भारत की नीतियों व दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेंगे।

इन मुद्दों पर देंगे संबोधन

पीएम मोदी जी-20 सम्मेलन के तीन प्रमुख सत्रों को संबोधित कर सकते हैं। इन सत्रों के मुख्य विषय होंगे

1. समावेशी और सतत आर्थिक विकास:

किसी को पीछे न छोड़ने वाला विकास मॉडल

व्यापार की भूमिका

विकास के लिए वित्त पोषण

ऋण के बोझ से निपटने की रणनीतियाँ

2. एक गतिशील विश्व – जी-20 का योगदान:

आपदा जोखिम में कमी

जलवायु परिवर्तन

न्यायसंगत ऊर्जा परिवर्तन

खाद्य प्रणालियों की मजबूती

3. निष्पक्ष और न्यायोचित भविष्य:

महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों का प्रबंधन

गुणवत्ता युक्त कार्य अवसर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सहयोग

द्विपक्षीय मुलाकातों की भी संभावना

शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित इंडिया-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (IBSA) नेताओं की बैठक में भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी का बयान – अपने दौरे के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, “जोहान्सबर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। यह सम्मेलन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसका आयोजन अफ्रीका में हो रहा है। यहां विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी और दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात का अवसर मिलेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH