Uncategorized

IND VS SA: दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टीम मैनेजमेंट ने आधिकारिक रूप से टीम से रिलीज कर दिया है। कोलकाता टेस्ट में चोटिल होने के बाद उनका दूसरे टेस्ट में न खेलना अब तय हो गया है। उनकी जगह ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। यह पहली बार होगा जब पंत किसी टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करेंगे।

कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में शॉट खेलते समय गिल की गर्दन में चोट लगी थी। उन्हें लगातार जकड़न और दर्द की शिकायत थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। बुधवार को वह टीम के साथ गुवाहाटी नहीं रवाना हुए थे, जहाँ शनिवार से दूसरा टेस्ट शुरू होना है। गुरुवार को वे भले ही गुवाहाटी पहुंचे, लेकिन बाद में टीम प्रबंधन ने उन्हें रिलीज करने का निर्णय लिया।

सूत्रों ने पुष्टि की है कि “गिल को टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह अब अपनी रिकवरी पर ध्यान देंगे।” हालांकि वे गुवाहाटी पहुँचे थे, लेकिन उनकी गर्दन का दर्द कम नहीं हुआ है। ऐसे में उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है। बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक ने भी कहा था कि टीम मैच के दौरान किसी तरह के जोखिम से बचना चाहती है।

सीरीज बराबर करने की चुनौती

कोलकाता टेस्ट में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1–0 की बढ़त बना ली है। इससे भारत का सीरीज जीतने का मौका हाथ से निकल चुका है। अब टीम अधिकतम सीरीज को ड्रॉ कर सकती है, जिसके लिए दूसरे टेस्ट में जीत जरूरी होगी। ऋषभ पंत पहली बार पूरे टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे और इस अहम मुकाबले में उनके सामने बड़ी चुनौती होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH