Top NewsUttar Pradesh

अयोध्या ध्वजारोहण के बीच अखिलेश यादव का संकल्प, बोले – इटावा में केदारेश्वर महादेव मंदिर पूरा होते ही जाएंगे राम मंदिर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर दर्शन को लेकर महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इटावा में निर्माणाधीन श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर के पूर्ण होने के बाद ही वह अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करेंगे।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है। जब इटावा का केदारेश्वर महादेव मंदिर पूर्ण होगा, तब अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आस्था जीवन में सकारात्मकता और सद्भाव लाने वाली शक्ति है। दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग प्रशस्त करती है और वही बुलाती है। हम सभी ईश्वर के बनाए मार्ग पर चलकर ही आगे बढ़ते हैं, इसलिए आस्था और सकारात्मकता हमेशा बनाए रखनी चाहिए।

अखिलेश यादव का यह बयान उस दिन आया जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर के ऊपर धर्मध्वजा फहराई गई, जिससे मंदिर निर्माण का औपचारिक समापन माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता लंबे समय से अखिलेश यादव के मंदिर न जाने को लेकर उन पर निशाना साधते रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH