Top NewsUttarakhand

देवभूमि CSC सेंटर पर प्रशासन की छापेमारी: अनियमितताएँ मिलने पर केंद्र सील, तहकीकात जारी

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सहारनपुर रोड माजरा स्थित देवभूमि सीएससी सेंटर पर औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी और तहसीलदार सदर सुरेंद्रदेव के नेतृत्व में की गई। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर गंभीर अनियमितताएँ मिलीं, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत देवभूमि सीएससी सेंटर को सील कर ताला बंद कर दिया।

छापेमारी के दौरान जनसेवा केंद्र में निर्वाचन से जुड़े दस्तावेज भी मिले, जिनके बारे में केंद्र संचालक कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। प्रशासन ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए केंद्र को बंद करने की कार्रवाई की।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जन-सेवा से जुड़े केंद्रों पर किसी भी तरह की अनियमितता, उपभोक्ता शोषण या पारदर्शिता की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन जनहित को सर्वोपरि मानते हुए ऐसे केंद्रों पर लगातार सघन निरीक्षण अभियान चलाता रहेगा। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH