Top NewsUttarakhand

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उपजिला अस्पताल रुड़की का किया औचक निरीक्षण

रुड़की में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सुबह करीब10 बजे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत अस्पताल पहुंचे।

यहां उन्होंने सभी वार्ड का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना साथ ही उन्होंने इमरजेंसी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों की शिकायत पर नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने महिला वार्ड का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना। इस दौरान उनके साथ सीएमओ हरिद्वार सीएमएस रुड़की और अस्पताल का स्टाफ व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने रुड़की सिविल अस्पताल के लिए 3.5 करोड रुपए आवंटित किए हैं और एक नई ब्लड बैंक बिल्डिंग भी जल्द ही तैयार हो जाएगी उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी नहीं है क्योंकि अस्पताल में अब आईसीयू भी शुरू हो गया है और आईसीयू 24 घंटे चलेगा इसलिए यहां पर 10 नसों को और भेजा जाएगा जिससे कि मरीजों की देखभाल ठीक से हो सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH