RegionalTop News

सीएम भगवंत मान का औचक निरीक्षण: बिना प्रोटोकॉल कुराली बस स्टैंड पहुंचे, बसों और सुविधाओं की ली जमीनी रिपोर्ट

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को अचानक कुराली बस स्टैंड पहुंचकर लोगों को चौंका दिया। करीब 1 घंटा 15 मिनट तक बिना किसी बड़े प्रोटोकॉल और सुरक्षा घेरे के उन्होंने बसों, यात्रियों और स्टाफ से सीधे बातचीत कर बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

दौरान के निरीक्षण में मुख्यमंत्री ने PRTC की बसों की साफ-सफाई, सीटों की स्थिति और यात्रियों को मिल रही सुविधाओं की खुद जांच की। उन्होंने ड्राइवरों और कंडक्टरों से भी उनकी दिक्कतें जानीं। आम दिनों की तरह बस स्टैंड पर मौजूद लोग जब मुख्यमंत्री को अपने बीच खड़ा देखे तो हैरान रह गए।

मान ने यात्रियों से सीधे पूछा— “बसें समय पर मिल रही हैं? सफर में क्या दिक्कत आती है?” लोगों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं बताईं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना। कई यात्रियों ने इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली।

निरीक्षण के दौरान ही मुख्यमंत्री ने जिले के डीसी को फोन कर बस स्टैंड की साफ-सफाई, व्यवस्था और यात्री सुविधाओं को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने मान के इस व्यवहार की सराहना की और कहा कि उन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि वे “आम आदमी के मुख्यमंत्री” हैं।

मुख्यमंत्री के इस अचानक निरीक्षण को जनता से सीधा जुड़ाव और सरकारी व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH