RegionalTop News

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने संगत के साथ की अरदास

चंडीगढ़। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस के पावन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज संगत के साथ मिलकर अरदास कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। दोनों नेताओं ने इस ऐतिहासिक दिवस को मानवता, धर्म और त्याग की महान सीख का प्रतीक बताते हुए गुरु साहिब के उपदेशों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारे में भारी संख्या में संगत एकत्रित हुई। कीर्तन दरबार में मेले जैसी रौनक रही और गुरु साहिब के जीवन से जुड़े प्रसंगों का स्मरण किया गया। भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने संगत के बीच बैठकर अरदास में भाग लिया और गुरु तेग बहादुर जी के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।

CM भगवंत मान ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दुनिया के इतिहास में अनोखा है। उन्होंने मजहबी आज़ादी और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी। वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरु साहिब ने अत्याचार के ख़िलाफ आवाज़ उठाने का मार्ग दिखाया और उनका मार्गदर्शन आज भी समाज को एक नई दिशा देता है।

संगत ने भी दोनों नेताओं की मौजूदगी में शांति और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम का समापन लंगर सेवा के साथ हुआ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH