होम्योपैथिक विभाग को तकनीकी और प्रशासनिक स्तर पर मजबूत करने के लिए पंजाब सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्त विभाग ने होम्योपैथिक विभाग में कुल 115 पदों के पुनर्जीवन और भर्ती को मंजूरी दे दी है। यह कदम राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में उठाया गया है।
प्रेस बयान में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मंजूर किए गए 115 पदों में 42 होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर, 72 डिस्पेंसर (होम्योपैथिक) और 1 क्लर्क शामिल है। इन पदों पर भर्ती दो वर्षों में चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।
वित्त मंत्री, जो कर्मचारी मामलों पर गठित कैबिनेट सब-कमेटी के चेयरमैन भी हैं, ने कहा कि होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के साथ विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान विभाग ने बताया कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और डिस्पेंसरियां पूरी क्षमता से चलने के बावजूद वर्षों से केवल 22 नियमित पद ही भरे जा सके हैं।
उन्होंने कहा कि विभाग की कार्यकुशलता और सेवाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए पदों का पुनर्जीवन आवश्यक था। यह निर्णय सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में पंजाब सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।




