RegionalTop News

सीएम भगवंत मान का पंजाब दौरा: टीएसएफ ने पंजाब में 400 करोड़ निवेश का किया वादा, स्किल एक्सीलेंस सेंटर स्थापित होगा

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की जापान यात्रा का दूसरा दिन पंजाब के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। जापान की अग्रणी कंपनी टॉपन स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (TSF) ने बुधवार को पंजाब सरकार के साथ एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए राज्य में लगभग 400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। यह निवेश कंपनी की मौजूदा उत्पादन इकाई का विस्तार करने और एक नए कौशल विकास केंद्र की स्थापना पर केंद्रित होगा।

स्किल एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना

मुख्यमंत्री मान ने बताया कि TSF और इन्वेस्ट पंजाब के बीच हुए इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य राज्य में एक आधुनिक स्किल एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करना है। यह केंद्र पंजाब के युवाओं, कामगारों और अर्ध-कुशल व्यक्तियों को उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा, जिससे उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री के अनुसार, यह केंद्र उद्योगों की मौजूदा और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण प्रोग्राम तैयार करेगा, ताकि प्रशिक्षित युवा सीधे उद्योगों में रोजगार के योग्य बन सकें। इसके साथ ही, इस पहल से पंजाब में नए रोजगार अवसरों का मार्ग भी खुल जाएगा।

समझौते के तहत ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम विकसित किए जाएंगे जो आधुनिक और उभरते उद्योगों से मेल खाते हों। इसमें उन हाई-टेक स्किल्स को भी शामिल किया जाएगा जिनकी मांग तो अधिक है लेकिन प्रशिक्षण की उपलब्धता कम है। प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को उद्योग आधारित प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मान्य होंगे। इससे युवाओं को TSF सहित अन्य बड़ी कंपनियों में अप्रेंटिसशिप और रोजगार मिलने में सुविधा होगी।

शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह परियोजना पंजाब के किसी पॉलिटेक्निक या तकनीकी संस्थान के साथ मिलकर लागू की जाएगी। इस सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता और उद्योग-शैक्षणिक तालमेल दोनों मजबूत होंगे। TSF इस परियोजना में वित्तीय सहायता, तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण उपकरण तथा अप्रेंटिसशिप सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। प्रशिक्षण पूरा होने पर योग्य युवाओं को रोजगार भी प्रदान किया जाएगा।

पंजाब में बढ़ेगी उत्पादन क्षमता

मुख्यमंत्री मान के अनुसार, राज्य सरकार की सहयोगी नीतियों और अनुकूल माहौल को देखते हुए TSF ने पंजाब में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। कंपनी 400 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर नई तकनीकें जोड़ेगी, उत्पादन बढ़ाएगी और बड़ी संख्या में रोजगार सृजित करेगी। कंपनी ने कहा कि अब तक पंजाब सरकार के साथ उनके अनुभव—सरल प्रक्रियाएं, बेहतर निवेश माहौल, प्रशिक्षित मानव संसाधन और निर्बाध बिजली आपूर्ति—ने उन्हें विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया है। कंपनी ने भरोसा जताया कि विस्तार परियोजना से संबंधित मंजूरियां पहले की तरह सरल और त्वरित रूप से उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री मान ने TSF को हर संभव सहयोग देने और पंजाब में निवेश व रोजगार सृजन को राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH