चंडीगढ़। हरियाणा के पानीपत में 32 वर्षीय महिला पूनम को पुलिस ने चार बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो साल 11 महीने की अवधि में अपने ही बेटे सहित चार मासूमों को पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारा। पुलिस पूछताछ में सामने आए खुलासे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है।
1 दिसंबर को खुला पूरा राज
नौल्था गांव में एक शादी समारोह के दौरान 6 वर्षीय बच्ची विधि का शव बाथरूम में टब में संदिग्ध स्थिति में मिला। बच्ची की लंबाई टब से बड़ी होने के कारण यह स्पष्ट था कि यह सामान्य दुर्घटना नहीं हो सकती। बाथरूम का दरवाज़ा भी बाहर से बंद था। पुलिस ने जब CCTV फुटेज खंगाले तो उसमें केवल पूनम ही घर में आते-जाते दिखाई दी। संदेह गहराया और पूछताछ में पूनम ने चौंकाने वाला सच कबूल लिया।
पूनम ने बताया कि वह सुंदर बच्चियों से नफरत करने लगी थी और उन्हें देखकर उसके अंदर गुस्सा पैदा होता था। इसी जलन के चलते उसने अब तक चार बच्चों की हत्या की थी जिनमें उसका अपना बेटा भी शामिल था। पूनम के अनुसार शादी से पहले उसे ऐसा महसूस नहीं होता था, लेकिन 2019 में शादी के बाद उसकी मानसिक स्थिति बदलने लगी।
हत्या की पुुरानी वारदातें भी आईं सामने
2023, सोनीपत (बहोड़ गांव) — पूनम ने अपनी ननद की 9 वर्षीय बेटी इशिता की सुंदरता से जलकर उसकी हत्या कर दी। शक न जाए इसलिए उसने अपने बेटे को भी उसी पानी के गड्ढे में डुबो दिया ताकि सब उसे हादसा समझें।
2025, सिवाह गांव (मायका) — यहां पूनम ने अपने भाई की 6 वर्षीय बेटी जियो को भी पानी में डुबोकर मार दिया और इसे हादसा बताया।
हर बार पूनम घटनाओं को इतनी चालाकी से हादसे जैसा दिखा देती कि किसी को उस पर शक नहीं होता। लेकिन विधि की मौत ने उसकी पूरी करतूत बेनकाब कर दी।
पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह के अनुसार, “पूनम मानसिक रूप से असामान्य प्रतीत होती है और बच्चियों की सुंदरता से जलन महसूस करती थी। वह सोचती थी कि उससे अधिक सुंदर कोई नहीं होना चाहिए।” पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है।




