Regional

दक्षिण कोरिया पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कोरियन कंपनियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को दक्षिण कोरिया दौरे की औपचारिक शुरुआत की। सियोल में प्रवासी पंजाबी समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विदेशों में रह रहे पंजाबियों से राज्य के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभाने का आह्वान किया, ताकि कोरियाई कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों के कारण निवेशकों का रुझान पहले से ही बढ़ रहा है, और प्रवासी समुदाय के सहयोग से यह गति और तेज होगी।

प्रमुख कोरियाई कंपनियों के साथ बैठकें आज

मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में पंजाब का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कई उच्चस्तरीय बैठकों में शामिल होगा। कार्यक्रम की शुरुआत कोरिया की अग्रणी कंपनियों—डेवू E&C, जीएस E&C और नोंगशिम—के साथ होगी, जिसमें निर्माण इंजीनियरिंग, आधारभूत ढांचा विकास और उन्नत फूड प्रोसेसिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री पंजाब में ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस पर आधारित एक गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसमें प्रमुख कानूनी फर्में, वित्तीय निवेशक, सलाहकार समूह और व्यापारिक संगठन शामिल होंगे।

प्रवासी समुदाय से निवेश बढ़ाने की अपील

प्रवासी पंजाबी समुदाय के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि निवेश बढ़ने से न केवल राज्य के औद्योगिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कोरियाई कंपनियों के समक्ष पंजाब को प्राथमिक निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने में प्रवासी समुदाय से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

प्रवासी समुदाय ने उम्मीद जताई कि यह दौरा पंजाब और दक्षिण कोरिया के बीच उद्योग, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग में नए अध्याय की शुरुआत करेगा।

अरान इंटरनेशनल ने दिखाई निवेश में रुचि

इस दौरान अरान इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक सी. आकाश ने पंजाब के फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश को लेकर विशेष रुचि दिखाई। कोरिया में पंजाबी एसोसिएशन की चेयरपर्सन मीनाक्षी पवार ने कहा कि लंबे समय बाद पंजाब सरकार का कोई उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल कोरिया पहुँचा है और यह पहल दीर्घकालिक साझेदारी के नए अवसर खोलेगी।

भारत के राजदूत से भी की मुलाकात

मुख्यमंत्री मान ने कोरिया में भारत के राजदूत गौरंगलाल दास के साथ बैठक कर फूड प्रोसेसिंग, एग्री-टेक, नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण, रक्षा, एयरोस्पेस और शहरी अवसंरचना जैसी संभावनाशील क्षेत्रों में आर्थिक-तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

सोमवार को मुख्यमंत्री पेंग्यो टेक्नो वैली, कोरिया के प्रमुख इनोवेशन और टेक क्लस्टर, का दौरा करेंगे। यहां प्रतिनिधिमंडल अनुसंधान एवं विकास, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम और हाई-टेक औद्योगिक विकास से जुड़ी श्रेष्ठ वैश्विक प्रथाओं का अध्ययन करेगा। दिन का समापन कोरिया डिफेंस इंडस्ट्री एसोसिएशन (KDIA) के साथ बैठक से होगा, जिसमें रक्षा विनिर्माण और पंजाब की औद्योगिक क्षमताओं के अनुरूप सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH