RegionalTop News

जापान – दक्षिण कोरिया दौरे से पंजाब के लिए नए निवेश अवसर: सीएम भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि उनके हालिया जापान और दक्षिण कोरिया दौरे ने राज्य की औद्योगिक प्रगति को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि निवेशकों का उत्साह यह संकेत देता है कि पंजाब भविष्य में देश का प्रमुख निवेश केंद्र बन सकता है। मुख्यमंत्री के अनुसार, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पंजाब को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करना, निवेश आकर्षित करना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना था।

जापान में व्यापक चर्चाएँ और समझौते

मान ने बताया कि जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के वरिष्ठ प्रबंधन ने पंजाब में स्वच्छ ऊर्जा और औद्योगिक परियोजनाओं में निवेश की संभावनाएं तलाशने में रुचि व्यक्त की है। बैंक ने प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने की इच्छा भी जताई। आइसन इंडस्ट्री, यामाहा, सुजुकी और होंडा सहित कई बड़ी कंपनियों ने पंजाब में निर्माण, अनुसंधान एवं विकास, ईवी सेक्टर और कौशल विकास में भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत बातचीत की। जेआईसीए ने पंजाब के शहरी बुनियादी ढांचे, जल प्रबंधन और कौशल विकास कार्यक्रमों में सहयोग बढ़ाने का आश्वासन दिया।

टोपन होल्डिंग्स ने पंजाब में 300–400 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव पर सकारात्मक संकेत दिए और स्किलिंग एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने के लिए इन्वेस्ट पंजाब के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। आईची स्टील और वर्धमान स्पेशल स्टील्स के बीच 500 करोड़ रुपये के संयुक्त निवेश की संभावनाओं पर भी सहमति बनी। ओसाका में एयर वाटर इंक तथा ओसाका चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पंजाब में स्वच्छ ऊर्जा, जल शोधन और औद्योगिक क्लस्टरों में भारी दिलचस्पी दिखाई। कई जापानी कंपनियों ने पंजाब में अनुसंधान एवं विकास सुविधाएं स्थापित करने की इच्छा जताई।

दक्षिण कोरिया में बड़ा निवेश उत्साह

सियोल में भारतीय दूतावास के अधिकारियों और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात के दौरान पंजाब की विकास योजनाओं की सराहना की गई। डाइवू ई एंड सी, जीएस ईएनसी, नोंगशिम और कई अन्य कोरियाई कंपनियों ने पंजाब में बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, विनिर्माण और आरएंडडी के क्षेत्रों में निवेश और सहयोग की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा की।

पैंगयो टेक्नो वैली के मॉडल का अध्ययन कर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब, विशेषकर मोहाली, में इसी तरह का उन्नत स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी इको-सिस्टम स्थापित किया जा सकता है। केरिया डिस्प्ले इंडस्ट्री एसोसिएशन और सियोल बिजनेस एजेंसी ने इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और स्टार्टअप सेक्टरों में पंजाब के साथ साझेदारी को मजबूत करने में रुचि दिखाई। कोरिया नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने पंजाब के साथ प्रशिक्षण और खेल शिक्षा कार्यक्रमों में सहयोग की इच्छा जताई।

पर्यटन और कृषि क्षेत्र में भी रुचि

सियोल में आयोजित टूरिज्म रोड शो में कई टूर ऑपरेटरों ने पंजाब की पर्यटन क्षमता को समझने में रुचि जताई। सुंजिन कंपनी ने पंजाब में पशु चारा उत्पादन और पोल्ट्री–डेयरी उद्योग विस्तार की योजना साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया के पास अत्याधुनिक तकनीक है, जबकि पंजाब के पास मेहनती और नवोन्मेषी मानव संसाधन। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टमेंट समिट तकनीक और प्रतिभा के मेल को नई ऊंचाई देगा और पंजाब को देश–दुनिया में अग्रणी राज्य बनाएगा। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH