पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि हाल ही में जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे के दौरान निवेशकों का मिला सकारात्मक और उत्साहजनक समर्थन प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में नया मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य पंजाब को वैश्विक औद्योगिक केंद्र के रूप में प्रस्तुत करना, निवेश को प्रोत्साहित करना और युवाओं के लिए अधिक रोज़गार अवसर तैयार करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दौरा राज्य के औद्योगिक विकास को तेज़ गति देने में बेहद ऐतिहासिक साबित होगा।
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक ओगावा काजूनोरी ने पंजाब के औद्योगिक और स्वच्छ ऊर्जा प्रोजेक्टों में गहरी रुचि दिखाई है। जेबीआईसी ने तकनीकी चर्चा जारी रखने और पंजाब निवेश सम्मेलन में भाग लेने की इच्छा भी जताई है।
उन्होंने कहा कि आइसन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड के सीईओ एवं ईवीपी टोमोनोरी काई और टोरू नकाने ने पंजाब में भविष्य के निर्माण और अनुसंधान एवं विकास के अवसरों को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया। वहीं यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कौशल विकास और अनुसंधान सहयोग से जुड़े निवेश अवसरों पर चर्चा की तथा प्रोग्रेसिव पंजाब निवेश सम्मेलन 2026 में भागीदारी पर भी सहमति जताई।
मान ने बताया कि होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने भारतीय साझेदारों के माध्यम से पंजाब में कंपोनेंट निर्माण की संभावनाओं में रुचि दिखाई है। राज्य सरकार ने उन्हें हर संभव नीतिगत सहायता और सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही जेआईसीए (जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी) ने फसली विविधता, शहरी बुनियादी ढांचे, जल प्रबंधन और कौशल विकास में पंजाब के साथ सहयोग को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टोरे इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजीमे इशी ने पंजाब को टेक्सटाइल, ऑटो और एयरोस्पेस सेक्टरों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बताया। वहीं जापान के संसदीय उप-मंत्री कोमोरी ताकुओ ने जापानी कंपनियों को इन्वेस्ट पंजाब से जोड़ने के लिए समन्वय बनाए रखने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि फुजित्सु लिमिटेड के अधिकारी जूंगो ओकाई ने डिजिटल गवर्नेंस समाधान में रुचि जताई और कहा कि भारत में भविष्य की परियोजनाओं के लिए मोहाली को प्राथमिकता दी जाएगी। दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत एनईसी कॉर्पोरेशन के साथ बैठक से हुई, जहां कंपनी ने पंजाब की डिजिटल पहलकदमियों और औद्योगिक ऑटोमेशन परियोजनाओं में सहयोग की इच्छा व्यक्त की। मुख्यमंत्री मान ने उम्मीद जताई कि इस दौरे के परिणामस्वरूप आने वाले वर्षों में पंजाब में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा और राज्य वैश्विक औद्योगिक नक्शे पर और मजबूती से उभरेगा।




